Kushinagar News: बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने जिला अस्पताल में सफाई के दिए निर्देश

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने जिला अस्पताल में सफाई के दिए निर्देशडॉ. देवेंद्र शर्मा ने जिला अस्पताल के पीकू, एसएनसीयू, एनआरसी आदि का किया निरीक्षण पडरौना। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बुधवार को सुबह जिला अस्पताल और वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में गंदगी दिखने पर सफाई के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पीकू, एसएनसीयू, पोषण पुनर्वास केंद्र, केएमसीयू का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से दवाइयों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली।जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर उन्होंने साफ सफाई के लिए सीएमएस डॉ. एसके वर्मा को निर्देशित किया। विभिन्न वार्डों में बेड की संख्या, चिकित्सकीय उपकरणों की स्थिति को देखा तथा मरीजों के परिजनों से बातचीत की। मरीज के परिजनों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा दवाइयों की उपलब्धता आदि जानी। पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों की संख्या, उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं की हकीकत जानी। पोषण पुनर्वास केंद्र में स्थित किचन की जांच की गई। तेल और दूध की गुणवत्ता को भी देखा। उसके बाद अध्यक्ष ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका, पीड़िताओं को प्रदान की जा रही मूलभूत सुविधाएं, काउंसिंलिंग आदि के बारे में जाना। वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी वंदना त्रिपाठी व केस वर्कर निवेदिता पांडेय से आने वाले पीड़ितों की काउंसिंलिंग, उनके साथ बर्ताव, उन्हें उपलब्ध की जाने वाली मूलभूत सुविधाएं आदि के बारे में विस्तार से जाना। अध्यक्ष ने वन स्टॉप सेंटर पर कैरम, लूडो व अन्य साधन की उपलब्धता के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार को निर्देशित किया। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर बनाए जाने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि पीड़िताओं की सही दिशा में मार्गदर्शन कर उनके दुख को कम किया जाना चाहिए। ताकि कोई भी पीड़िता यहां से निराश होकर न लौटे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने जिला अस्पताल में सफाई के दिए निर्देश #ChildRightsProtectionCommission'sChairmanGaveInstructionsForCleanlinessInTheDistrictHospital #SubahSamachar