Indore News: इंदौर में 1008 कलशों से हुआ बाल तीर्थंकर का जन्माभिषेक
एरोड्रम रोड पर जैन समाज के तीर्थधाम ढाईद्वीप पर इन दिनों विभिन्न अायोजन हो रहे है। जो 23 जनवरी तक चलेंगे। समारोह में रविवार रात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। कुन्द कुन्द दिगंबर जैन प्रभावना ट्रस्ट ने एरोड्रम रोड पर ढाईद्वीप तीर्थधाम का निर्माण कराया है। वहां मजि्जनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के तीसरे दिन जन्मकल्याणक उत्सव मना। 1008 कलशों से बाल तीर्थकर ऋषभदेव का जन्माभिषेक हुआ। आयोजन समिति के प्रमुख एस पी भारिल्ल व प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया की इस अवसर पर दोपहर में जन्म कल्याणक का जुलूस अयोध्या नगरी ढाई द्वीप से निकलकर सुपर कारीडोर स्थित कृत्रिम पांडुक शिला तक पहुंचा । जुलुस में धर्मध्वज, धर्मचक्र तथा ऐरावत हाथी पर सौधर्मेंद्र के अतिरिक्त हेमेंद्र, महेंद्र, ईशान इंद्र आदि समस्त इंद्रगण जुलूस में शामिल रहे । पाण्डुशिला पर बाल तीर्थंकर का शुद्ध जल से भरे 1008 कलशों से जन्माभिषेक किया गया । 23 जनवरी को तपकल्याणक मनाया जाएगा । अभिषेक व पूजन पश्चात पंडित अभयकुमार शास्त्री देवलाली ने बाल तीर्थकर के जन्म से जुड़े वृतांत भक्तों को सुनाए। आपको बता दें कि ढाई द्वीप पंचकल्याणक की शुरुआत 20 जनवरी से हुई है। यहां 1143 जैन बिम्बों की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। जिसमें भाग लेने के लिए अलग-अलग शहरों से समाज के लोग आए है। 26 जनवरी को पंच कल्याणक का समापन होगा। डेढ़ एकड़ में फैले इस धर्मस्थल का निर्माण लंबे समय से हो रहा है। 24 हजार वर्गफीट में विशाल डोम बनाया गया है। इसके अलावा स्वाध्याय भवन, पुस्तकालय, 56 कमरों के गेस्ट हाऊस, भोज शाला का निर्माण भी किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 18:51 IST
Indore News: इंदौर में 1008 कलशों से हुआ बाल तीर्थंकर का जन्माभिषेक #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdate #LiveNewsTodayInHindi #SubahSamachar