Baghpat News: बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला

बिनौली/खेकड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिनौली खंड का रविवार को बिनौली गांव में बाल स्वयं सेवकों ने पथ संचलन निकाला। जिसमें गणवेशधारी बाल स्वयंसेवक घोष की धुन पर कदमताल मिलाते हुए चले। इस दौरान ग्रामीणों ने बाल स्वयंसेवकों का जगह जगह पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। पथ संचलन से पहले सभी बाल स्वयंसेवक संघ के पूर्ण गणवेश को धारण कर हाथों में दंड लेकर बिनौली के सर्व हितकारी इंटर कॉलेज में पहुंचे। कार्यक्रम में आरएसएस के जिला प्रचारक अरुण कुमार ने कहा कि संघ की शाखाओं में अच्छे संस्कारों की शिक्षा दी जाती है। अनुशासन का महत्त्व बताया जाता है, यह अनुशासन दैनिक जीवन में भी नजर आना चाहिए। भगवा ध्वज को प्रणाम करने के बाद कॉलेज परिसर से बाल स्वयं सेवकों का पथ संचलन शुरू हुआ, जिसमें वे पूर्ण गणवेश में हाथों में दंड लेकर स्वयं सेवक उद्घोष की धुन पर कदमताल मिलाकर चल रहे थे। ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर बाल स्वयंसेवकों का स्वागत किया। पथ संचलन मुख्य बाजार, बस स्टैंड से होकर पूरे गांव का भ्रमण कर वापस कॉलेज परिसर में आकर संपन्न हुआ। पथ संचलन में जिला संपर्क प्रमुख राजीव गोस्वामी, सम्रग ग्राम विकास विभाग संयोजक अशोक तोमर, खंड कारवा नीरज कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव धामा, सुधीर त्यागी, अरुण, अमित, दीपक शर्मा, राजकुमार वर्मा, कृष्णकुमार, क्षितिज कुलश्रेष्ट, अमित भाटिया आदि शामिल रहे। उधर जौहड़ी गांव में भी बाल पथ संचलन निकाला।उधर, खेकड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने बाल स्वयंसेवकों के साथ पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ नगर स्थित जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज से शस्त्र पूजन के साथ हुआ। इसके बाद ध्वजारोहण गीत एवं अमृत वचन के बाद वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पथ संचलन बड़ा बाजार, मोहल्ला औरंगाबाद, जैन कालेज रोड से होते हुए वापस जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में संपन्न हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला #ChildVolunteersTookOutAPathMovement #SubahSamachar