जाल ने बचाई जान: छठी मंजिल के बालकनी की ग्रिल पर बैठा बच्चा, रोंगटे खड़े कर देगा 17 सेकंड का वीडियो

अहिंसाखंड स्थित एक बहुमंजिला सोसायटी के छठी मंजिल की बालकनी पर बैठे बच्चे की वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल हुई। वीडियो में बच्चा बालकनी के ग्रिल पर बैठा दिख रहा है, नीचे से लोग उसे आवाज लगा रहे हैं। गनीमत रही कि कबूतर से बचने के लिए बालकनी में जाल लगाई गई थी, जिसकी वजह से बच्चा गिरने से बचा। वहीं नीचे से वीडियो बना रहे लोगों परिजनों को सूचना दी और बच्चे को सकुशल ग्रिल से उतार लिया गया। बालकनी के ग्रिल पर बैठे बच्चे की वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल हुई। यह वीडियो अहिंसाखंड स्थित एंजेल जुपिटर सोसायटी का है। यह वीडियो 17 सेकेंड का है, जिसमें बच्चा बालकनी के ग्रिल पर बैठा नजर आ रहा है। इंदिरापुरम निवासी अंजना ने बताया कि वीडियो एंजल जुपिटर सोसायटी का करीब एक सप्ताह पुराना है। सोसायटी के एक टावर में छठी मंजिल पर रहने वाले दंपति का बेटा बालकनी की ग्रिल पर बैठा है। गनीमत रही कि बालकनी में कबूतर को रोकने के लिए जाल लगा था, जिसके चलते बच्चा गिरने से बच गया। वायरल वीडियो सोसायटी के ही किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया है। नीचे से लोग बच्चे को सतर्क करने के लिए चिल्ला भी रहा है। बताया जा रहा है कि तुरंत बच्चे के परिजनों को सूचना दी गई और उन्होंने बच्चे को बालकनी की ग्रिल से उतार लिया। बच्चे की उम्र करीब छह वर्ष बताई जा रही है। अंदेशा है कि बालकनी में रखे सामान पर पैर रखकर वह ग्रिल पर चढ़ा था। बच्चे की कुशलता जानने पर लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि बच्चा ऑटिज्म नाम की एक बीमारी से ग्रसित है। फिलहाल, बच्चा ठीक है इसकी पुष्टि परिजनों ने भी की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 20:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जाल ने बचाई जान: छठी मंजिल के बालकनी की ग्रिल पर बैठा बच्चा, रोंगटे खड़े कर देगा 17 सेकंड का वीडियो #CityStates #Ghaziabad #Indirapuram #ViralVideo #ViralNews #VideoNews #GhaziabadNews #SubahSamachar