बाल दिवस: म्यूजिकल चेयर में वैभवी गुप्ता, सुई-धागा दौड़ में सोनम को पहला स्थान; अभिभावकों ने बढ़ाया उत्साह
Varanasi News: पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में बाल दिवस पर मंडल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों, रेलवे काॅलोनी में स्थित पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर स्कूल के बच्चों और पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला संघ से जुड़े बच्चों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। इस दौरान दौड़, म्यूजिकल चेयर, सुई-धागा दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। इसमें म्यूजिकल चेयर में वैभवी गुप्ता, सुई-धागा दौड़ में सोनम ने पहला स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आशीष जैन ने झंडारोहण कर किया। 100 मीटर दौड़ में शिवम गुप्ता व अनुष्का पांडेय प्रथम रहीं। 50 मीटर की दौड़ में शाहबाज न उनान्चल सोनकर प्रथम रहीं। बाधा दौड़ (बोरा दौड़) में आकाश और अनुष्का अव्वल रहीं। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य हित निरीक्षक योगेश्वर मल्ल, सत्यप्रकाश, शिवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। वहीं, बरियासनपुर स्थित डॉ. शशिकांत सिंह पीजी कॉलेज में बाल दिवस पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता हुई। खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन रेस बैडमिंटन, रस्सा कसी, किक बाल, पेपर कटिंग, खो खो, म्यूजिकल चेयर, बैडमिंटन, स्किपिंग रोप, वैलेंसिंग द लेमन आन द स्पून, थ्रो बॉल इन बॉस्केट, रस्साकशी आदि खेलों का आयोजन हुआ। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केके तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन डॉ. राहुल सिंह ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 20:39 IST
बाल दिवस: म्यूजिकल चेयर में वैभवी गुप्ता, सुई-धागा दौड़ में सोनम को पहला स्थान; अभिभावकों ने बढ़ाया उत्साह #CityStates #Varanasi #BalDiwas #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
