Kaithal News: पर्यावरण संरक्षण पर प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
कैथल। राजकीय महाविद्यालय धनोरी में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग एवं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. जसपाल मलिक ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उन्हें समाज के मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. सीमा दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने परित्यक्त वस्तुओं से उपयोगी व सुंदर सामग्री तैयार की। निर्णायक मंडल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा दीक्षित और डॉ. नविता के मार्गदर्शन में हुआ। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 03:08 IST
Kaithal News: पर्यावरण संरक्षण पर प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा #ChildrenDisplayedTheirTalentInTheCompetitionOnEnvironmentalProtection. #SubahSamachar
