Mandi News: महादेव स्कूल में स्प्रिंग शिविर में नौनिहालों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

सुंदरनगर/डैहर (मंडी)। थ्रीडी ग्रुप सुंदरनगर द्वारा राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला महादेव में आयोजित दस दिवसीय स्प्रिंग शिविर शुक्रवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह में पूर्व छात्र जगदीश, रूकमणी, मीरा, मनोहर, मुन्नी लाल, राम चंद, अनिता सहित अन्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने थ्रीडी ग्रुप के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने का आह्वान किया।विश्व रंगमंच दिवस पर नौनिहालों ने चित्रकला, कलाकृतियों और सुंदर लेखन की प्रदर्शनी लगाई, जिसे सभी ने सराहा। रंगकर्मी एवं अध्यापक डॉ. चेतराम के निर्देशन में लोक नाट्य शैली में बांठड़ा तथा मनोज मित्रा लिखित कंजूस राजा की रत्न गुफा नाटक का मंचन किया गया। पार्श्व संगीत में दीक्षित, हरिश, प्रेरणा और लज्जा देवी का योगदान रहा।दस दिवसीय शिविर में स्कूल के अध्यापकों ने चित्रकला, लेखन कौशल, नृत्य और अन्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया। प्रेरणा ने चित्रकला, विजेता सेन ने कलाकृतियां, नर्वदा ने लेखन, अनुपमा ने नृत्य का प्रशिक्षण दिया, जबकि तुषारिका और अनन्या ने सहयोग किया। समापन पर नौनिहालों ने पहाड़ी, राजस्थानी, हरियाणवी, पंजाबी गिद्धा सहित विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए। लावन्य और रियाज ने कहानी वाचन किया, जबकि कविता वाचन में मन्नत और सारिका ने भाग लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 28, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: महादेव स्कूल में स्प्रिंग शिविर में नौनिहालों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews # #SubahSamachar