Tikamgarh : शिक्षक नहीं होने से हो रहा है पढ़ाई का नुकसान, जनसुनवाई में पहुंचे छात्रों ने सरपंच से लगाई गुहार
टीकमगढ़ जिले के जसवंत नगर गांव में शिक्षक न होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप्प हो गई है। अपने भविष्य की चिंता को लेकर स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे और सरपंच से शिक्षक के लिए गुहार लगाई। उन्होंने सरपंच से यह भी कहा कि शिक्षक उपलब्ध न होने पर आप पढ़ा दीजिए। बच्चों की इस गुहार पर सरपंच ने एक पत्र शिक्षा अधिकारी को लिखा है। दरअसल जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर जसवंत नगर ग्राम पंचायत स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में गणित के एक शिक्षक थे, जिनकी ड्यूटी कुंडेश्वर में लगा दी गई है। अब यहां पढ़ाने वाला कोई नहीं है। अपने भविष्य की चिंता को लेकर के छात्र-छात्राएं बिना आवेदन लिए ग्राम पंचायत के भवन में चल रही जनसुनवाई में सरपंच महेंद्र सिंह बुंदेला के सामने पहुंचे और अपनी समस्या से अवगत कराया छात्र-छात्राओं ने कहा कि उनके शिक्षक की ड्यूटी कुंडेश्वर धाम में लगा दी गई है, जिस कारण से उनकी पढ़ाई बंद है। उन्होंने सरपंच से कहा कि अगर शिक्षक उपलब्ध नहीं हो रहा है तो आप स्कूल चलिए और हम लोगों को पढ़ाइए क्योंकि हम लोगों को अपना भविष्य अब अंधकारमय नजर आ रहा है। सरपंच महेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि मंगलवार की दोपहर छात्र अपनी समस्या लेकर पंचायत भवन में चल रही जनसुनवाई में आए थे। उन्होंने कहा कि निश्चित ही बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही है क्योंकि जो शिक्षक थे उनकी ड्यूटी शिक्षा विभाग द्वारा दूसरी जगह लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने शिक्षा विभाग जिला परियोजना समन्वयक को पत्र लिखा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 15:58 IST
Tikamgarh : शिक्षक नहीं होने से हो रहा है पढ़ाई का नुकसान, जनसुनवाई में पहुंचे छात्रों ने सरपंच से लगाई गुहार #CityStates #MadhyaPradesh #Tikamgarh #Teacher #LossOfEducation #PublicHearing #AppealToSarpanch #GovernmentSchool #JaswantNagar #GramPanchayat #Appeal #SubahSamachar