बच्चों ने मनमोहक देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी
मवाना। अमर उजाला के अभिनव देशभक्ति कार्यक्रम मां तुझे प्रणाम के तहत दिल्ली ग्लोबल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक देशभक्ति नृत्य से हुई। भारत माता की प्रतिमा एवं मानचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर देश के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा व्यक्त की गई। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. करुणेश भारद्वाज ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों के उत्साह को सराहा। प्रधानाचार्य पूर्णेंदु झा ने छात्रों को अद्वितीय देशभक्ति के लिए प्रेरित किया और अमर उजाला के मां तुझे प्रणाम अभियान को अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य उषा शर्मा, कौशल, अनुपम, पायल, प्रज्ञा, अलकनंदा, अनुष्का, नैनश्री, शिवानी आदि का सहयोग रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:41 IST
बच्चों ने मनमोहक देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी #ChildrenPresentedABeautifulPatrioticDance #SubahSamachar