Children's Day 2025: बाल दिवस से जुड़ी ये पांच अहम बातें, हर बच्चे और बड़े को होनी चाहिए पता
Childrens Day 2025: हर साल 14 नवंबर को भारत में बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारे समाज को यह याद दिलाने का अवसर है कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। उनकी मुस्कान, मासूमियत और सपने ही भारत की असली ताकत हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन के पीछे इतिहास, उद्देश्य और कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी छिपे हैं आइए जानते हैंबाल दिवस से जुड़ी पांच अहम बातें, जो हर भारतीय को पता होनी चाहिए। बाल दिवस हमें याद दिलाता है कि बच्चों को सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि सम्मान और अवसर भी मिलने चाहिए। उनकी हंसी ही देश की सबसे बड़ी पूंजी है जिसे सहेजना हम सबका कर्तव्य है। पंडित नेहरू का मानना था किबच्चे ही वह मिट्टी हैं जिससे भविष्य की इमारत बनती है। उनकी सोच थी कि बच्चों को केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि स्वतंत्र सोचने और सपने देखने की आज़ादी भी मिलनी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 10:00 IST
Children's Day 2025: बाल दिवस से जुड़ी ये पांच अहम बातें, हर बच्चे और बड़े को होनी चाहिए पता #Lifestyle #National #Children’sDay2025 #BalDiwas #SubahSamachar
