Children s Day Special Cake: बिना यीस्ट और बिना ओवन के....बाल दिवस पर तैयार करें आसान रेसिपी वाला ये केक

Special Cake Easy Cake Recipe Steps: आज देशभर में बाल दिवस मनाया जा रहा है। ये दिन चाचा चेहरू के जन्मदिन के दिन सेलिब्रेट किया जाता है। आज के दिन बच्चों को उनके खास होने का एहसास दिलाना बेहद जरूरी है। ऐसे में बच्चों के लिए केक से बेहतर कुछ हो नहीं सकता। बाजार का केक काफी अनहेल्दी होता है, इसलिए लोग इसे बच्चों को देने से बचते हैं। इसीलिए ये लेख आपके काम का है। तो अगर आप भी अपने बच्चों को घर पर बना हुआ, हेल्दी और टेस्टी केक खिलाना चाहते हैं, लेकिन समय कम है, तो अब चिंता की जरूरत नहीं। आज आप सिर्फ 10 मिनट में कुकर में एकदम फूला और स्पॉन्जी केक तैयार कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बनाने के लिए न ओवन की जरूरत है और न ही ज्यादा मेहनत की। घर में मौजूद बेसिक सामग्रियों से बनने वाला यह केक बच्चों के चेहरे पर तुरंत मुस्कान ला देगा। चलिए जानते हैं कुकर में 10 मिनट में तैयार होने वाले इस केक को बनाने की आसान विधि।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 09:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Children s Day Special Cake: बिना यीस्ट और बिना ओवन के....बाल दिवस पर तैयार करें आसान रेसिपी वाला ये केक #Food #National #Children'sDay2025 #ChildrensDay2025 #SubahSamachar