Solan News: बच्चों ने भजन-नृत्य से बिखेरा रंगारंग समा
गीताजंलि स्मार्ट स्कूल में गणेशोत्सव का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीनालागढ़ (सोलन)। गीताजंलि स्मार्ट स्कूल में गणेश चतुर्थी पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने गणपति वंदना, भजन, नृत्य और रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।प्रधानाचार्य गीतांजलि सचदेवा ने कहा कि यह पर्व विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। गणपति स्थापना के साथ विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। उन्होंने विद्यार्थियों से इस पावन पर्व से शिक्षा लेने और जीवन में सदैव ज्ञान, विनम्रता और अनुशासन अपनाने का आह्वान किया।बद्दी में भी गूंजे गणपति बप्पा मोरयागणेश चतुर्थी पर बद्दी में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह गणपति की स्थापना की। बद्दी के चक्का रोड पर गुग्गा मेड़ी के समीप स्थानीय लोगों ने गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की। यहां पर कलश भी स्थापित किए गए। वहीं बद्दी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामुदायिक भवन में भी लोगों ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गणपति प्रतिमा की स्थापना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:22 IST
Solan News: बच्चों ने भजन-नृत्य से बिखेरा रंगारंग समा #ChildrenSpreadColourfulFervourWithBhajanAndDance #SubahSamachar