Faridabad News: आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगा विद्यारंभ सर्टिफिकेट
सर्टिफिकेट से पता चलेगा बच्चे औपचारिक स्कूल शिक्षा के लिए तैयार हैंसंवाद न्यूज एजेंसी तिगांव। आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले 3 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को अब कक्षा-1 में प्रवेश से पहले एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट का नाम विद्यारंभ रखा गया है। इसके जरिये यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बच्चे प्ले-स्कूल स्तर की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और औपचारिक स्कूल शिक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।मार्च माह में जब बच्चों की सालाना गतिविधियां व शिक्षा प्रक्रिया पूरी होगी, उसी समय उन्हें यह विद्यारंभ सर्टिफिकेट वितरित किया जाएगा। इसके आधार पर ही बच्चों को अब सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा-1 में प्रवेश दिया जाएगा। इससे न केवल बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा मजबूत होगी बल्कि स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया भी सुगम और व्यवस्थित होगी। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को प्री-स्कूल की तरह भाषा, पहचान, रंग, आकृतियां, सामाजिक व्यवहार, समूह गतिविधियां आदि सिखाया जाता है, जिससे बच्चे स्कूल के माहौल में आसानी से ढल सकें।विद्यारंभ सर्टिफिकेट व्यवस्था का उद्देश्य बच्चों को शुरुआती उम्र में ही शिक्षित व आत्मविश्वासी बनाना है। आंगनबाड़ी केंद्र केवल पोषण उपलब्ध कराने का ही स्थान नहीं है, बल्कि यहां बच्चों को कक्षा-1 के लिए आवश्यक बुनियादी शिक्षा भी दी जा रही है। विद्यारंभ सर्टिफिकेट बच्चों की इस तैयारी को मान्यता देगा। इससे अभिभावकों में भी जागरूकता बढ़ेगी और बच्चे बिना किसी डर व झिझक के स्कूल में कदम रख पाएंगे। - मीनाक्षी चौधरी, जिला अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:06 IST
Faridabad News: आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगा विद्यारंभ सर्टिफिकेट #ChildrenStudyingInAnganwadiWillGetVidyarambhCertificate #SubahSamachar
