Ghazipur News: बच्चे कोल्ड डायरिया के शिकार, बुजुर्गों के गले में बढ़ी खराश

मौधा। नए वर्ष का चौथा दिन भी गलन भरी सर्दी के हवाले रहा। बर्फीली हवा से बच्चे और बुजुर्ग अब बीमार होने लगे हैं। सीएचसी सैदपुर सहित क्षेत्र के तमाम निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बीते चार दिनों से मौसम में गलन कुछ ज्यादा ही हो गई है। रात के वक्त कोहरा भी हो गया है। सर्दी अधिक होने से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। ऐसे में नवजात शिशुओं में हाइपोथर्मिया या तापमान कम होने की शिकायत अधिक देखी जा रही है। लुढ़कते तापमान के कारण बच्चे सर्दी, जुकाम और बुखार के साथ ही निमोनिया और कोल्ड डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। वहीं बुजुर्गों में ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ गई है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत और गले में खराश की परेशानी बढ़ गई है। चिकित्सकों की ओर से इन्हें सर्दी में बचा कर रखने की हिदायत दी जा रही है।छह माह तक के शिशुओं को सिर्फ स्तनपान ही कराएं। जबकि उससे अधिक उम्र के बच्चों को पौष्टिक आहार दें। ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़ों से पूरी तरह ढंककर रखें। उन्हें घर से बाहर न निकलने दें। - डा. अभय गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ सीएचसी सैदपुरसर्दी में लापरवाही से बच्चों में होने वाली बीमारियों में निमोनिया सांस से जुड़ी एक बीमारी है। इसमें फेफड़ों में संक्रमण हो जाता है। वहीं डाइबिटीज, हाइपरटेंशन और थायराइड के बुजुर्ग मरीजों को भी सावधान रहना होगा। डा. बीके राय, मेडिकल आफिसर सीएचसी सैदपुरसर्दी में बच्चों के कमरे में तापमान का खास ध्यान रखें। रात में बच्चों को कंबल या रजाई से ढक कर रखें। नवजात शिशु को मां सीने से लगाकर कंगारू मदर केयर जरूर करें जिससे बच्चे का शरीर गर्म बना रहे। डा. प्रकाश पांडेय, अनौनी पीएचसी प्रभारीसर्दी में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज के मरीजों की तबीयत बिगड़ने की आशंका अधिक होती है। वह अपनी दवाएं रिवाइज करा लें। सुबह, शाम गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकलें। सुबह जल्दी टहलने बाहर न जाए। डा. दीपक पांडेय, मेडिकल आफीसर, सैदपुर सीएचसी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: बच्चे कोल्ड डायरिया के शिकार, बुजुर्गों के गले में बढ़ी खराश #Weather #GhazipurNews #Cold #Ghazipur #SubahSamachar