Saharanpur News: क्रिसमस पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समां

चिलकाना (सहारनपुर)। सुल्तानपुर के न्यू कैंब्रिज पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसआई राजकुमार सिंह तथा समाजसेवी बालकृष्ण शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सेंटा क्लॉज ने बच्चों को उपहार बांटे। बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। फैंसी ड्रेस में कृष्ण बने नमन प्रथम, रुद्रांश दूसरे स्थान पर, वंश तीसरे स्थान पर रहे। राधा बनी आयत प्रथम तथा मानवी दूसरे स्थान पर, आलिया तीसरे स्थान पर रही। डॉक्टर में अभिनव प्रथम, फरहान द्वितीय, फिजा तृतीय रही। नेता में युवराज प्रथम, असद दूसरे, देव तीसरे स्थान पर रहे। वकील में सिद्रा प्रथम, अभिनव दूसरे, अविका तीसरे स्थान पर रही। रंगारंग कार्यक्रम में अभिज्ञान, अनुष्का, अनन्या, नंदिनी, सृष्टि, वर्णिका, छवि, अलीशा, हुदा, अदिति, अनंत, वीर, कनिका, वेदिका, आयशा, वशी आदि बच्चो ने भाग लिया। विकास सैनी, विजेंद्र कौशिक, नावेद, रजत, मीनाक्षी, राखी, शिवानी, प्रिया,ज् योति ,अलका, निदा आदि उपस्थित रहे। न्यू कैंब्रिज स्कूल सुलतानपुर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देते बच्चें- फोटो : SAHARANPUR

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 22:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Saharanpur news



Saharanpur News: क्रिसमस पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समां #SaharanpurNews #SubahSamachar