Faridabad News: बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों से कराया अवगत

फरीदाबाद। सेक्टर-8 नीलकंठ महादेव मंदिर में 9 दिन से चल रही रामकथा पाठशाला का बुधवार को यज्ञ- हवन व भंडारे के साथ समापन हुआ। वृंदावन वासी कथा वाचक सुमेधानंद महाराज ने कई स्कूलों के छात्रों को रामचरितमानस और मर्यादा पुरुषोत्तम राम की महानता व आदर्श मूल्यों के बारे में बताया। उन्होंने सभी अभिभावकों से कहा कि वह बच्चों को रामायण, गीता व अन्य धार्मिक ग्रंथों के बारे में जानकारी दें और उनका पठन-पाठन कराएं। आयोजक मंडल के प्रमुख सीए श्याम सुंदर मंगल ने कहा कि इस रामायण पाठशाला से कई लोगों को रामायण के बारे में और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त हुई है। इस मौके पर सोहम ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रतिमा गर्ग व मीनाक्षी बंसल, हरिराम शर्मा, वीएस डागर आदि लोग मौैजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों से कराया अवगत #ChildrenWereMadeAwareOfTheIdealsOfMaryadaPurushottamRam. #SubahSamachar