Una News: बच्चों को पढ़ाया पर्यावरण संरक्षण का पाठ
संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगड़ के अशोका ईको क्लब की ओर से वीरवार को विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, शिमला के सौजन्य से आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य स्नेह लता शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश बस अड्डा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक विनोद कुमार बिट्टू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सेमिनार में ईको क्लब के लगभग 50 सदस्य छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान ईको क्लब प्रभारी जोगिंदर कौशल ने विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पॉलिथीन और प्लास्टिक किस प्रकार पर्यावरण, जंगली जीवों तथा अन्य प्राणियों के लिए खतरा बन चुके हैं। इस अवसर पर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। मुख्य अतिथि विनोद कुमार बिट्टू ने विद्यार्थियों से प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर चलने, अपने जन्मदिन पर पौधा लगाने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के स्थान पर पुनः उपयोग योग्य वस्तुओं का प्रयोग करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्टाफ की ओर से सरिता रानी, संतोष कुमारी, मीना राणा, कुसुम लता, रेखा शर्मा, विनदिया देवी, गुरप्रीत कौर, पूनम शर्मा, किरण कुमारी, नीलम, रीटा कौशल और सर्वजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:59 IST
Una News: बच्चों को पढ़ाया पर्यावरण संरक्षण का पाठ #ChildrenWereTaughtLessonsOnEnvironmentalProtection #SubahSamachar
