'चिल्लर पार्टी' से लेकर 'तारे जमीन पर' तक, बच्चों पर आधारित इन फिल्मों ने जीता अवॉर्ड; दिलचस्प है कहानी
भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। यह इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती है। नेहरू जी बच्चों से प्यार करते थे और मानते थे कि बच्चे कल के भारत के निर्माता हैं। भारतीय सिनेमा ने बच्चों पर आधारित कई फिल्में बनाई हैं। इन में से कुछ ने अवॉर्ड जीते हैं। आइए इन फिल्मों के बारे में जान लेते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 00:43 IST
'चिल्लर पार्टी' से लेकर 'तारे जमीन पर' तक, बच्चों पर आधारित इन फिल्मों ने जीता अवॉर्ड; दिलचस्प है कहानी #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #Children’sDay2025 #ChildrenBasedFilmsIndia #AwardWinningChildrenMovies #ChillarParty #BudhiaSinghBornToRun #Dhanak #SubahSamachar
