Pauri News: आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में लगा बाल मेला
लैंसडौन। आर्मी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में लगीं स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र बनीं, वहीं विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं।मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि गढ़वाल राइफल्स के ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल सुमित लेगवाल व उनकी पत्नी ऋचा लेगवाल ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीमवर्क और नेतृत्व गुणों का विकास करते हैं। प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने का आह्वान किया। प्राइमरी वर्ग से कक्षा तीन, जूनियर वर्ग से कक्षा सात एवं सीनियर वर्ग से कक्षा 11 की स्टाॅल को सर्वोत्तम स्टॉल का पुरस्कार प्रदान किया गया।कक्षा एक और दो के बच्चों के बीच हुए म्यूजिकल चेयर गेम में बालिका वर्ग में प्रणवी एवं बालक वर्ग में अनिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कप बैलेंसिंग में बालक वर्ग में धनुष एवं बालिका वर्ग में प्रणवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:11 IST
Pauri News: आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में लगा बाल मेला #Children'sFairHeldAtArmyPublicSchool #Lansdowne #SubahSamachar
