Hamirpur (Himachal) News: मैदान तैयार, फिर भी बुजुर्ग सड़कों पर कर रहे सैर
बाल स्कूल के मैदान को लोगों के लिए खोलने में देरी पर शहरियों ने उठाए सवालडेढ़ वर्ष पूर्व मैदान में कोरियन घास लगाने का चला काम, अब पूरी तरह से तैयारसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। डेढ़ वर्ष से बंद बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान को लोगों के लिए खोलने में देरी पर स्थानीय लोग और वरिष्ठ नागरिक सवाल उठाने लगे हैं। मैदान बंद होने के कारण बुजुर्गों को डेढ़ साल से सुबह और शाम की सैर के लिए सड़कों पर निकलना पड़ रहा है। मैदान बाल स्कूल हमीरपुर का है, लेकिन यहां पर जिला युवा सेवाएं खेल विभाग की ओर से खेल गतिविधियां करवाई जाती हैं। अब लाखों की लागत से मैदान को विकसित कर लिया गया है लेकिन संचालन को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। ऐसे में शहर लगातार इस मैदान के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। बुजुर्गों के साथ खिलाड़ियों को मैदान के बंद होने से दिक्कत पेश आ रही है। वरिष्ठ नागरिकों गोपाल सिंह, संजय कुमार, राजकुमार गौतम, विजय कुमार शर्मा, राजेश कुमार, राजकुमारी, कुलवीर ने कहा कि डेढ़ वर्ष से मैदान बंद है। इस मैदान पर लाखों रुपये खर्च कर घास लगाई गई है। अब मैदान को खोलने में देरी की जा रही है। पहले फरवरी में मैदान को खोलने की बात कही गई थी, लेकिन मार्च माह शुरू होने के बावजूद मैदान के गेट बंद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि सैर के मैदान में बाकायदा ट्रैक बनाया गया है। इस ट्रैक को बनाने की मांग वरिष्ठ नागरिकों की ओर से की गई थी लेकिन अब संबंधित विभाग इस मैदान को खोलने को लेकर उलझे हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द मैदान को खोला जाए और संबंधित विभागों को इसके लिए निर्देश जारी किए जाएं। इस मैदान को विकसित करने का कार्य डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था। ऐसे में डेढ़ वर्ष से यहां पर गतिविधियां बंद हैं। यह हमीरपुर शहर का इकलौता मैदान है जहां पर खिलाड़ी खेल सकते हैं और बुजुर्ग सैर कर सकते हैं।कोटइस विषय पर संबंधित विभागों से बात की जाएगी। मैदान का कार्य पूरा कर लिया गया है। मैदान को शीघ्र खोला जाएगा ताकि यहां पर बुजुर्गों को किसी तरह की कोई दिक्कत पेश न आए।-अमरजीत सिंह, डीसी हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 17:50 IST
Hamirpur (Himachal) News: मैदान तैयार, फिर भी बुजुर्ग सड़कों पर कर रहे सैर #Children'sSchoolGroundIsReady #YetEldersAreRoamingOnTheStreets #SubahSamachar