Flying Car: चीन की कंपनी ने टेस्ला को छोड़ा पीछे, शुरू किया 'उड़ने वाली कार' का ट्रायल प्रोडक्शन
चीन नई-नई टेक्नोलॉजी और नवाचार के लिए दुनिया में जाना जाता है और अपने नवाचार का जलवा दुनिया को दिखाता रहता है, इसी कड़ी में इस हफ्ते चीन की एक संस्था ने यातायात की दुनिया में अगली पीढ़ी की टेक्नोलॉजी कही जाने वाली 'उड़ने वाली कार' यानी फ्लाइंग कार का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू किया। यह ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका की टेस्ला और अन्य ब्रांड्स अभी सिर्फ योजना बनाने में लगे हुए हैं। इसका अर्थ यह है कि चीन ने इस क्षेत्र में अब अमेरिका से आगे बढ़त बना ली है, और आने वाले समय में इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है। चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माका कंपनी Xpeng की सहयोगी कंपनी Xpeng Aeroht ने सोमवार को उड़ने वाली कार के लिए बनी दुनिया की पहली बुद्धिमान फैक्ट्री में उत्पादन शुरू किया। ये अगली पीढ़ी के परिवहन के व्यवसायीकरण के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत की राजधानी गुआंगझोउ के हुआंगपु जिले में स्थित 120,000 वर्ग मीटर के इस फैक्ट्री ने पहले ही अपने मॉड्यूलर फ्लाइंग कार, "लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर" की पहली डिटैचेबल यानि अलग होने वाला इलेक्ट्रिक विमान तैयार कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 13:13 IST
Flying Car: चीन की कंपनी ने टेस्ला को छोड़ा पीछे, शुरू किया 'उड़ने वाली कार' का ट्रायल प्रोडक्शन #TechDiary #FlyingCar #Transportation #Tesla #XpengAeroht #ChineseElectricVehicle #Xpeng #China #TrialProduction #NextGenerationTransport #SubahSamachar
