'निठल्ले न साबित हों': नौकरी पर जाने का दिखावा कर रहे चीन के युवा, जानें क्यों-कितना बड़ा संकट बनी बेरोजगारी?
चीन में बेरोजगारी बड़ा संकट बनकर उभर रही है। स्थिति यह है कि यहां युवाओं को अपने कौशल लायक काम तक नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में लोग नौकरी पर जाने का दिखावा करने को मजबूर हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि नौकरी के इस दिखावे के लिए भी उन्हें रकम खर्च करनी पड़ रही है। चीन में शुरू हुआ ये नया ट्रेंड पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। आखिर चीन में यह नया ट्रेंड क्या है युवाओं के नौकरी पर जाने का दिखावा करने के पीछे क्या वजह है चीन में इस वक्त बेरोजगारी की स्थिति कितनी गंभीर है आइये जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 20:51 IST
'निठल्ले न साबित हों': नौकरी पर जाने का दिखावा कर रहे चीन के युवा, जानें क्यों-कितना बड़ा संकट बनी बेरोजगारी? #World #International #ChinaPretendToWork #PretendToWorkService #YouthUnemployment #SocialPressure #CompaniesPaidForOfferingWorkstationsNews #SubahSamachar