North Korea: फिर सामने आया चीन-रूस का उत्तर कोरिया से 'प्रेम'; स्थापना की वर्षगांठ पर किम को भेजीं शुभकामनाएं

चीन-रूस का तानाशाह किम जोंग उन के उत्तर कोरिया से 'प्रेम' फिर से उमड़ रहा है। दोनों देशों ने उसे उत्तर कोरिया की सथापना की वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किम को उत्तर कोरिया की स्थापना की वर्षगांठ के अवसर पर बधाई दी। पुतिन ने कहा कि मुझे यकीन है कि रूस और डीपीआरके के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी मजबूत होगी। हम हमारे संयुक्त प्रयासों की बदौलत योजनाबद्ध तरीके से इसे आगे बढ़ाते रहेंगे। डीपीआरके, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया का संक्षिप्त नाम है। यह उत्तर कोरिया का आधिकारिक नाम भी है। वहीं, शी ने अपने संदेश में उत्तर कोरिया के साथ गहन रणनीतिक संचार और सहयोग का आह्वान किया। पिछले साल किम ने 9 सितंबर को देश के स्थापना दिवस को अर्धसैनिक समूहों की परेड और राजनयिक आदान-प्रदान के साथ मनाया था। इसमें उन्होंने चीन और रूस के साथ संबंधों को गहरा करने का वादा किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 09:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



North Korea: फिर सामने आया चीन-रूस का उत्तर कोरिया से 'प्रेम'; स्थापना की वर्षगांठ पर किम को भेजीं शुभकामनाएं #World #International #SubahSamachar