US: जिनपिंग से मुलाकात से पहले ट्रंप के तेवर, बोले- मिलने पर पूछेंगे फेंटेनाइल पर सवाल; गंभीर आरोप भी लगाए

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करने वाले है। इससे पहले ट्रंप ने चीन पर कई सारे आरोप लगाए हैं। गुरुवार कोव्हाइट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरानट्रंपने चीन पर आरोप लगाया है कि वह वेनेजुएला के रास्ते फेंटेनाइल (नशीला पदार्थ)अमेरिका में भेज रहा है ताकि अमेरिकी और मेक्सिकन पोर्ट नियंत्रणों से बचा जा सके। उन्होंने अपने और जिनपिंग के मुलाकात के दौरान होने वाली मुख्य वार्ता पर जोर देते हुए कहा कि जब वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे तब उनकी सबसे पहली बातचीत इसी मुद्दे पर होगी। 30 अक्तूबर को मिलेंगे जिनपिंग और ट्रंप इस दौरान ट्रंप ने इस बात पर भी जोर दिया किचीनहमारे देश में फेंटेनाइल बेचकर 100 मिलियन डॉलर कमाते हैं। उन्हें 20% टैरिफ की वजह से 100 अरब डॉलर का नुकसान हो रहा है। इसलिए यह अच्छा कारोबार नहीं है।ट्रंप ने बताया किवे अगले हफ्ते दक्षिण कोरिया में आयोजित एपीईसी शिखर सम्मेलन के दौरान शी जिनपिंग से मिलेंगे।यह बैठक 30 अक्टूबर को बुसान, दक्षिण कोरिया में होगी। ट्रंप और शी की यह आमना-सामना 2019 के बाद पहली बार होगा और इस बार अब आर्थिक व भू-राजनीति तनाव ज्यादा है। ये भी पढ़ें:-US: दक्षिण पूर्व एशिया के लिए छिपी हुई सुनामी बन रहा अमेरिका का लाखों टन ई-कचरा, बीएएन का खुलासा चीन पर और टैरिफ लगाने की धमकी ट्रंपने यह भी कहा कि वॉशिंगटन एक नवंबर से चीन पर लगने वाला नया टैरिफ 157% तक बढ़ा रहा है। इसके साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चीनऐसा कर रहाहै। अभी उन्हें इसलिए 20% टैरिफ देना पड़ रहा है। यह अरबों डॉलर हैं। एक नवंबर को यह टैरिफ 157% हो जाएगा, जो उनके लिए टिकाऊ नहीं है। ट्रंप कांग्रेस को देंगे जानकारी इस दौरान ट्रंप ने बताया कि वे कांग्रेस को वेनेजुएला में जमीन पर चलाए जाने वाले कार्टेल के खिलाफ हमलों की योजना के बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के पास जाएंगे औरमैं नहीं देखता हूं कि इसमेंकोई नुकसान है। ट्रंप ने कहा किउनकी सरकार ने समुद्र में चलाए जा रहे अभियानों में पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी है और पिछले महीने लगभग 3,200 कथित ड्रग कार्टेल सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। ये भी पढ़ें:-US: अलबामा में एक और कैदी को नाइट्रोजन गैस से दी गई मौत की सजा, एक व्यक्ति को जिंदा जलाने का था दोषी पीट हेगसेथ से क्या बोले ट्रंप इसके साथ ही ट्रंप ने रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ कीकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि मैं कहूंगाचलो। हम जाएंगेहम उनको बताने जा रहे हैं कि हम क्या करने वाले हैं।कड़े अंदाज में बोलते हुए ट्रंपने कहा कि मुझे नहीं लगता हमें युद्ध की घोषणा करनी होगी। हम बस उन लोगों को मार देंगे जो हमारे देश में ड्रग्स ला रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 08:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: जिनपिंग से मुलाकात से पहले ट्रंप के तेवर, बोले- मिलने पर पूछेंगे फेंटेनाइल पर सवाल; गंभीर आरोप भी लगाए #World #International #DonaldTrump #XiJinping #NorthKorea #Us-chinaRelations #SubahSamachar