Manus AI: डीपसीक के बाद चीन का एक और धमाका! तैयार किया सुपर इंटेलिजेंट AI एजेंट, खुद ही सोचेगा और काम करेगा!

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में चीन एक के बाद एक नई सफलताएं हासिल कर रहा है। पहले DeepSeek ने ग्लोबल AI इंडस्ट्री को चौंका दिया था, और अब Manus नाम का एक नया चीनी AI स्टार्टअप सुर्खियों में है। इस स्टार्टअप की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि कंपनी का दावा है कि उन्होंने दुनिया का पहला जनरल AI एजेंट विकसित कर लिया है। यह AI सिर्फ इंसानों के दिए गए कमांड्स को फॉलो नहीं करेगा, बल्कि खुद से सोचकर निर्णय ले सकेगा और ऑटोनॉमस तरीके से काम भी कर सकेगा। इस टेक्नोलॉजी को AGI (Artificial General Intelligence) के तौर पर जाना जाता है और अगर Manus का दावा सही साबित होता है, तो यह AI की दुनिया में एक बड़ा बदलाव ला सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Manus AI: डीपसीक के बाद चीन का एक और धमाका! तैयार किया सुपर इंटेलिजेंट AI एजेंट, खुद ही सोचेगा और काम करेगा! #TechDiary #National #AiChatbot #ArtificialIntelligence #Deepseek #SubahSamachar