Death Penalty: 35 लोगों को कार से कुचलने वाले अपराधी को सजा-ए-मौत; 62 वर्षीय दोषी को चीन की अदालत ने दिया दंड
चीन की एक अदालत ने उस व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है, जिसने दक्षिणी चीन में भीड़ पर अपनी कार चढ़ाकर 35 लोगों की हत्या कर दी थी। सीएनएन ने सरकारी मीडिया के हवाले से बताया कि,62 वर्षीय फैन वेइकूने नवंबर में झुहाई में आउटडोर स्थल पर व्यायाम कर रहे लोगों पर अपनी कार चढ़ा दी थी।झुहाई इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने फैन को दोषी ठहराए जाने के बाद शुक्रवार को सजा सुनाई, सीएनएन ने राज्य प्रसारक सीसीटीवी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया। किस वजह से आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम इस मामले मेंअदालत ने कहा कि 11 नवंबर को रात 8 बजे (स्थानीय समय) से कुछ समय पहले, फैन ने अपनी कार को भीड़ में घुसा दिया, जो उसकी असफल शादी और एक अनुचित तलाक समझौते के कारण गुस्से में थी। जैसे ही उसका वाहन झुहाई स्पोर्ट्स सेंटर के मैदान में घुसा, उसने ट्रैक के आसपास व्यायाम कर रहे दर्जनों लोगों को टक्कर मार दी। घटना के बाद, अधिकारियों ने फैन वेइकू को कार में चाकू से खुद को घायल करने की कोशिश करते हुए पाया और उसे अस्पताल ले गए। 35 लोगों की मौत और43 हुए थे गंभीर रूप से घायल चीन के झुहाई शहर में भीषण कार हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई थी और 43 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। यह हादसा 12 नवंबर को हुआ जब एक कार तेजी से भीड़ के बीच घुस गई और वहां मौजूद लोगों को कई लोगों को रौंद दिया। इस मामले में चीनी पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस भीषण कार हादसे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दुख जताया और निर्देश दिया था, कि दोषी को कानून से सख्त सजा मिले। हाल के महीनों में चीन में आम लोगों - जिनमें बच्चे भी शामिल हैं - को निशाना बनाकर हिंसा की घटनाओं में खासी बढ़ोतरी देखी जा रही है, क्योंकि देश के आर्थिक विकास में कमी आई है, जिससे लोग लंबे समय से कम हिंसक अपराध दर और सर्वव्यापी निगरानी के आदी हो चुके हैं। वहीं इस मामले मेंन्यायालय ने कहा, 'न्यायालय को लगता है कि प्रतिवादी फैन वेइकू का आपराधिक व्यवहार घृणित था; अपराध की प्रकृति विशेष रूप से क्रूर थी; जिस तरह से अपराध किया गया वह विशेष रूप से क्रूर था'।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 20:34 IST
Death Penalty: 35 लोगों को कार से कुचलने वाले अपराधी को सजा-ए-मौत; 62 वर्षीय दोषी को चीन की अदालत ने दिया दंड #World #International #China #ChineseCourt #Zhuhai #SentencesDeath #Violence #SouthernChina #ForDrivingCarIntoCrowd #SportsCenter #SubahSamachar