Meerut: बड़ौत में चाइनीज मांझा बना जंजाल, युवक की गर्दन कटी, हालत नाजुक

सुप्रीम कोर्ट के आदेश और प्रशासन के दावों के बावजूद उत्तर प्रदेश के बड़ौत क्षेत्र में जानलेवा चाइनीज मांझा की बिक्री खुलेआम जारी है। सोमवार को जौनमाना गांव का निवासी वीशु खेत से घर लौट रहा था, तभी अचानक उसकी गर्दन पर तेज धारदार मांझा लिपट गया। धारदार मांझा गर्दन में गहराई तक कट लगा गया, जिससे युवक लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बड़ौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 11:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: बड़ौत में चाइनीज मांझा बना जंजाल, युवक की गर्दन कटी, हालत नाजुक #CityStates #Meerut #चाइनीजमांझा #बड़ौतहादसा #युवकघायल #मांझासेगर्दनकटी #मेरठअस्पताल #सुप्रीमकोर्टआदेश #जानलेवामांझा #बागपतन्यूज #SubahSamachar