अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास पर सेलेब्स के रिएक्शन; श्रेया घोषाल बोलीं - 'ऊंची उड़ान का समय है'

इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग की दुनिया से रिटायरमेंट ले लिया है। बीते दिन अरिजीत सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह एलान किया। उन्होंने बताया कि अब वे प्लेबैक सिंगर के रूप में कोई नया काम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने अपने इस सफर को एक खूबसूरत यात्रा बताया। अरिजीत सिंह के प्लैबैक सिंगिंग से संन्यास पर कई सेलेब्स ने रिएक्शन दिए हैं।मशहूर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने अरिजीत के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 10:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास पर सेलेब्स के रिएक्शन; श्रेया घोषाल बोलीं - 'ऊंची उड़ान का समय है' #Bollywood #Entertainment #National #चिन्मयीश्रीपदा #अरिजीतसिंह #ChinmayiSripaada #ChinmayiSripaadaReactionOnArijitSinghRetirem #ArijitSingh #SingerArijitSingh #SubahSamachar