Bihar Election: 'पिता-पुत्र के बीच दरार डालने की कोशिश', गयाजी में चिराग बोले- दीपा मांझी मेरी भाभी हैं

गया जी जिले के इमामगंज में सोमवार को लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर मंच पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद थे। बता दें कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से जीतन राम मांझी की बहू दीपा कुमारी दूसरी बार हम पार्टी से प्रत्याशी हैं और पहले भी उपचुनाव में विधायक रह चुकी हैं। सभा के दौरान चिराग पासवान ने कहा, “पिता-पुत्र के बीच कुछ लोग विरोध और दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जीतन राम मांझी जी से मेरा रिश्ता बेहद मजबूत है।” उन्होंने पासवान समाज से अपील की कि “दीपा भाभी को जीत दिलानी है, क्योंकि भाभी मां के समान होती हैं।” चिराग ने कहा, “यह मेरे लिए कोई राजनीतिक मंच नहीं है, और न ही मैं यहां कोई राजनीतिक भाषण देने आया हूं। राज्य में महागठबंधन और एनडीए की स्थिति सबके सामने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से बिहार को बड़ा लाभ मिला है, और अब जरूरत है कि हम इस सोच और मुख्यधारा से जुड़े रहें। एक मजबूत व्यवस्था के निर्माण के लिए यह आवश्यक है।” उन्होंने आगे कहा, “14 नवंबर को एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। दीपा भाभी ही इमामगंज क्षेत्र का विकास कर सकती हैं। विधायक बनने के बाद उन्होंने लोगों की आवाज उठाने का काम किया है। आने वाले पांच साल इमामगंज के लिए स्वर्णिम काल होंगे।” पढ़ें:'20 साल दिया उन्हें, अब मुझे 20 माह दीजिए बिहार बदल दूंगा',तेजस्वी यादव का पीएम चिराग पासवान ने कहा, “मेरे भाई संतोष सुमन पहले से मंत्री हैं और चुनाव के बाद उन्हें और बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। विरोधी लोग कई तरह की बातें करेंगे, लेकिन मैं कहता हूं, प्रभु जब महागठबंधन की सरकार थी, तब क्या विकास हुआ था हमें उन बातों में नहीं उलझना है। यह मेरा परिवार है, और मैं अपने परिवार के लिए अपील करने आया हूं। जीत होने पर सबसे ज्यादा खुशी मुझे होगी। हम इसी चुनाव चिन्ह कड़ाही में जलेबी और पकौड़ी खाएंगे।” उन्होंने कहा कि “बिहार में डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहतर सोच और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुभव की वजह से इस मुकाम तक पहुंची है। अब बिहार की रफ्तार और बढ़ी है।” वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंच से मगही में कहा, “जो कहना था, वह चिराग पासवान ने कह दिया। विरोधी लोग चिराग और जीतन के बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं, लेकिन हम दोनों एक हैं। जब हम नौ साल रहे, तो पूरे माहौल को शांत रखा। पहले क्या होता था, सब जानते हैं।” मांझी ने जनता से अपील करते हुए कहा, “जैसे आपने 2015 और 2020 में हमें प्यार और समर्थन दिया था, वैसे ही इस बार दीपा को जिताइए। चिराग और संतोष दोनों भाई हैं, यही भविष्य हैं, और यही आगे गद्दी पर बैठेंगे। चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।”

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: 'पिता-पुत्र के बीच दरार डालने की कोशिश', गयाजी में चिराग बोले- दीपा मांझी मेरी भाभी हैं #CityStates #Election #Gaya #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar