चिराग पासवान बोले : हरियाणा में बनेगी भाजपा की मजबूत सरकार, विपक्ष के लोग जनता को कर रहे गुमराह
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां से वह मूरतगंज कौशाम्बी के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि हरियाणा में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। विपक्ष के लोग जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। जब रिजल्ट आएगा तो सब साफ हो जाएगा। हरियाणा की जनता भाजपा की मजबूत सरकार बनाने जा रही है। कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के संबंध में दिए गए बयान के सवाल पर वह अभिनेत्री का बचाव करते नजर आए और गोल मोल जवाब देकर बचने की कोशिश की।प्रयागराज एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से चिराग पासवान मूरतगंज कौशाम्बी के लिए रवाना हो गए। मूरतगंज पहुंचने पर तेज बारिश हो रही थी। झमाझम बारिश के बीच उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 17:21 IST
चिराग पासवान बोले : हरियाणा में बनेगी भाजपा की मजबूत सरकार, विपक्ष के लोग जनता को कर रहे गुमराह #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #ChiragPaswan #ChiragPaswanAge #ChiragPaswanInKaushambi #SubahSamachar