Pawan Kalyan: बेटे मार्क शंकर को देखने सिंगापुर पहुंचे पवन कल्याण, साथ में चिरंजीवी और उनकी पत्नी भी हुए रवाना

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा भी अपने भाई पवन कल्याण के साथ सिंगापुर पहुंचे हैं। जहां पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर स्कूल में आग लगने से हुए हादसे में घायल हो गए हैं। तीनों मंगलवार की देर रात फ्लाइट लेकर मार्क शंकर से मिलने सिंगापुर पहुंचे हैं। मार्क शंकर का सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले पवन कल्याण ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि मार्क को धुंए के कारण ब्रोंकोस्कोपी से गुजरना होगा। देर रात रवाना हुए सभी लोग पवन कल्याण के साथ चिरंजीवी और सुरेखा को भी सिंगापुर के लिए अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट पर देखा गया। जहां देर रात ये लोग पहुंचे थे। इससे पहले पवन कल्याण ने बताया था कि उनकी पत्नी इस हादसे से काफी घबराई हुई हैं। यह खबर भी पढ़ें:Pawan Kalyan: पवन कल्याण ने बताया सिंगापुर हादसे में घायल बेटे मार्क की सेहत का हाल, पीएम हाथ-पैर हुए घायल जानकारी के मुताबिक, पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर स्कूल में आग लगने की घटना में घायल हुए हैं। इस हादसे में मार्क शंकर के हाथ और पैर घायल हुए हैं। फिलहाल उनका इलाज अभी सिंगापुर में चल रहा है, जहां वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त पवन कल्याण आंध्र प्रदेश में अपने राजनीतिक दौरों पर थे। यह खबर भी पढ़ें:Pawan Kalyan:सिंगापुर में हादसे का शिकार हुए पवन कल्याण के पवन कल्याण की तीसरी पत्नी हैं मार्क शंकर की मां मार्क शंकर पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना लेजनेवा के बेटे हैं। अन्ना लेजनेवा एक रूसी महिला हैं। अन्ना से पवन कल्याण के दो बच्चे हैं पोलेना अंजना पवनोवा और मार्क शंकर। वहीं पूर्व पत्नी और अभिनेत्री रेणु देसाई से भी पवन कल्याण के दो बच्चे हैं। जिनके नाम अकीरा नंदन और आध्या हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 10:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pawan Kalyan: बेटे मार्क शंकर को देखने सिंगापुर पहुंचे पवन कल्याण, साथ में चिरंजीवी और उनकी पत्नी भी हुए रवाना #Entertainment #SouthCinema #National #PawanKalyan #Chiranjeevi #ChiranjeeviWifeSurekha #MarkShankar #PawanKalyanSonMarkShankarAccident #SubahSamachar