चिरंजीवी ने अपनी आगामी फिल्म एमएसवीजी में वेंकटेश दग्गुबाती का किया स्वागत, वीडियो पोस्ट साझा कर दी जानकारी

साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी की आगामी फिल्म मन शंकर वरप्रसाद गरु (एमएसवीजी) को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। इस फिल्म मेंअभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती भी दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे। इस बात की पुष्टि की खुद चिरंजीवी ने एक पोस्ट के जरिए दी है। जानिए उन्होंने क्या लिखा। फिल्म का एक वीडियो क्लिप शेयर कर दी जानकारी अभिनेता चिरंजीवी ने आगामी फिल्म 'एमएसवीजी' का एक क्लिप अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है। इस 37 सेकेंड के वीडियो में वेंकटेश दग्गुबाती खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिर आगे दिखता है कि दोनों अभिनेता वेंकटेश और चिरंजीवी एक साथ गले मिलते हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए चिरंजीवी ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, मेरे प्रिय मित्र वेंकटेश दग्गुबाती का मन शंकर वरप्रसाद गरु परिवार में स्वागत है। Welcoming my dear friend, Victory @VenkyMama to our #ManaShankaraVaraPrasadGaru Family 💐💐💐 Lets celebrate the joy this Sankranthi 2026 in theatres 🤗 pic.twitter.com/3kITC2RlBU — Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) October 23, 2025 मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज होगी फिल्म मन शंकर वरप्रसाद गरु फिल्म साल 2026 में मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज होगी। यानी कि ये फिल्म जनवरी 2026 के आस-पास रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। यह खबर भी पढ़ें:थामा की कमाई में आई गिरावट, एक दीवाने की दीवानियत भी बॉक्स ऑफिस पर पड़ने लगी फीकी; जानें तीसरे दिन का कलेक्शन फिल्म के बारे में अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित एमएसवीजी यानी मन शंकर वरप्रसाद गरु में चिरंजीवी और नयनतारा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि वेंकटेश फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म अनिल की पिछली फिल्मों की तरह एक कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है। एमएसवीजी की पहली झलक में चिरंजीवी सूट पहने और सुरक्षाकर्मियों के साथ दिखाई दे रहे थे। फिल्म का नाम चिरंजीवी के असली नाम शिवशंकर वरप्रसाद पर रखा गया है। यह अनिल की चिरंजीवी के साथ पहली फिल्म है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 08:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चिरंजीवी ने अपनी आगामी फिल्म एमएसवीजी में वेंकटेश दग्गुबाती का किया स्वागत, वीडियो पोस्ट साझा कर दी जानकारी #Entertainment #SouthCinema #National #Chiranjeevi #VenkateshDaggubati #ManaShankaraVaraprasadGaru #ChiranjeeviFilm #SubahSamachar