UP: नशे में गाड़ी चला रहा था चालक, घायल बोले- उसे रोका गया…लेकिन वह नहीं माना, मासूम समेत चार की हो गई मौत
Chitrakoot Road Accident: चित्रकूट जिले में शराब के नशे में गाड़ी चलाने की वजह से मासूम सहित एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। जबकि 22 लोग घायल हैं। छह की हालत गंभीर है। इन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मरने वाली एक परिवार की महिलाएं हैं। वह रिश्ते में मां-बेटी, नातिन और समधन हैं। हादसा बुधवार तड़के झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के नाले के पास हुआ। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे सफाई मजदूरों से भरी पिकअप डंपर से टकरा गई। पिकअप में 26 लोग सवार थे। पुलिस ने पिकअप चालक मनीष कुमार के खिलाफ शराब के नशे में गाड़ी चलाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 06, 2025, 06:28 IST
UP: नशे में गाड़ी चला रहा था चालक, घायल बोले- उसे रोका गया…लेकिन वह नहीं माना, मासूम समेत चार की हो गई मौत #CityStates #Kanpur #Chitrakoot #UttarPradesh #ChitrakootNews #ChitrakootCrimeNews #ChitrakootRoadAccident #SubahSamachar