Chitrakoot: बेकाबू ट्रक की टक्कर से कार चालक की मौत, कई घायल
चित्रकूट जिले में टायर फटने से बेकाबू हुए ट्रक ने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में कर्वी कोतवाली क्षेत्र के कोठिलिहाई गांव के समीप देर रात हुए हादसे में कसहाई कुंजन पुरवा निवासी कार चालक योगेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई। योगेंद्र सिंह अगरहुंडा गांव से परिवार समेत कार से निमंत्रण के बाद घर वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद बीच सड़क पर पलटे ट्रक को पुलिस ने क्रेन के जरिए सड़क से हटवाया और कार में फंसे परिवार को बाहर निकलवाया। घायल महिलाओं को उपचार के लिएअस्पतालभेजा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 11:53 IST
Chitrakoot: बेकाबू ट्रक की टक्कर से कार चालक की मौत, कई घायल #CityStates #Chitrakoot #Kanpur #ChitrakootNews #UpNews #AccidentNews #SubahSamachar