Chitrakoot: क्रिकेटर सागर दुबे का लान्स शायर काउंटी क्रिकेट क्लब में चयन, कपिल देव से ली है ट्रेनिंग

चित्रकूट जिले में देवरा गांव के युवा क्रिकेटर सागर दुबे का इंग्लैंड के लान्स शायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए चयन है। सागर ने दिल्ली में रहकर सीनियर क्रिकेटर कपिल देव से ट्रेनिंग ली है। उनकी इस सफलता से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। बता दें कि चित्रकूट जनपद से पहली बार किसी क्रिकेट खिलाड़ी का उच्च स्तरीय टीम के लिए चयन हुआ है। मऊ तहसील के देवरा गांव के निवासी स्व. गंगा सागर दुबे के चार बेटे और एक बेटी में सबसे छोटे सागर दुबे ने हाई स्कूल तक खंडेहा में पढ़ने के बाद दिल्ली का रुख किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 12:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chitrakoot: क्रिकेटर सागर दुबे का लान्स शायर काउंटी क्रिकेट क्लब में चयन, कपिल देव से ली है ट्रेनिंग #CityStates #Kanpur #Chitrakoot #ChitrakootNews #EnglandCountyCricketTeams #IndianCricket #SubahSamachar