Chitrakoot: फर्जी नियुक्ति पत्र पर स्वास्थ्य विभाग में पाई नौकरी, लेता रहा वेतन, होगी कार्रवाई
चित्रकूट जिले में कूटरचित नियुक्ति पत्र से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी हासिल करने के दो मामले सामने आए हैं। इनमें से एक तो करीब एक साल से वेतन भी ले रहा था। दूसरे की पोल उस समय खुल गई जब वह नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा। सीएमओ ने शिवरामपुर अस्पताल में कार्यरत डार्क रूम सहायक की सेवाएं समाप्त कर दी हैं जबकि एक्सरे टेक्नीशियन पद का फर्जी नियुक्ति पत्र जमा करने वाले दूसरे युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। बताया जाता है कि फर्रुखाबाद निवासी प्रदीप कुमार ने 22 जनवरी 2021 को जारी महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य लखनऊ उत्तर प्रदेश के पत्र के आधार पर 16 जुलाई 2021 को शिवरामपुर अस्पताल में डार्क रूम सहायक के पद का कार्यभार संभाला था। इसके बाद से वह निरंतर विभाग से वेतन ले रहा था। पिछले दिनों विभागीय अभिलेखों के सत्यापन के दौरान संदेह होने पर सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी ने उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया तो पता चला कि महानिदेशक स्वास्थ्य कार्यालय से कोई नियुक्ति पत्र जारी ही नहीं हुआ है।इसी प्रकार 28 नवंबर 2022 को एक्सरे टेक्नीशियन का नियुक्ति पत्र जमा करने वाले फर्रुखाबाद के ही अमित कुमार वर्मा का पत्र भी फर्जी पाया गया है। इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात सीएमओ ने कही है। सूत्रों के मुताबिक चित्रकूट जिले में फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर कुछ और कर्मचारियों के नौकरी का खुलासा हो सकता है। फर्जी नियुक्ति पत्र से नौकरी की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले में सीएमओ से रिपोर्ट मांगी गई है।- अभिषेक आनंद, डीएम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 21:44 IST
Chitrakoot: फर्जी नियुक्ति पत्र पर स्वास्थ्य विभाग में पाई नौकरी, लेता रहा वेतन, होगी कार्रवाई #CityStates #Chitrakoot #Kanpur #UpNews #ChitrakootNews #HealthDepartment #FakeAppointmentLetter #SubahSamachar