Chitrakoot: जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहने पर बीएसए समेत चार सुपरवाइजरों का रोका वेतन
जिला पोषण समिति की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। सीडीओ अमृतपाल कौर ने बैठक में गैरहाजिर रहने पर बीएसए बीके शर्मा का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आईसीडीएस विभाग में खराब प्रगति मिलने पर चार सुपरवाइजरों के वेतन रोकते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ ने बाल विकास विभाग की विभिन्न बिंदुओं पर अत्यंत प्रगति खराब होने पर कर्वी की सुपरवाइजर रंजन सिंह और सुशीला देवी का वेतन रोकने को कहा। साथ ही पहाड़ी की सुपरवाइजर आशा सिंह का वेतन रोकते हुए उसके खिलाफ चार्ज शीट बनाकर शासन को भेजने की बात कही। सुपरवाइजर पुष्पा सिंह के खिलाफ मेडिकल पैनल बनाकर जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश डीपीओ पीडी विश्वकर्मा को दिए। सीडीओ ने बताया कि पोषण अभियान 12 सितंबर से 11 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। मंगलवार को मानिकपुर में सैम बच्चों को पोषण किट वितरित की जाएगी। कहा कि जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सही से कार्य नहीं करती हैं उनको नोटिस दिया जाए। अपर डीपीआरओ रमेश चंद्र गुप्ता से कहा कि जहां की वजन मशीन खराब हैं। वहां नई मशीनों की खरीद कराएं। डीसी मनरेगा डीएन पांडेय से कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण अधूरा है, उनकाे पूरा कराएं। बैठक में एसीएमओ डॉ. एमके जतारया, डीडीओ सत्य राम यादव, डीआईओएस रविशंकर, जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह, सीडीपीओ महेंद्र पटेल, बच्चूलाल मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 20:08 IST
Chitrakoot: जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहने पर बीएसए समेत चार सुपरवाइजरों का रोका वेतन #CityStates #Chitrakoot #Kanpur #UttarPradesh #ChitrakootNews #UpNews #SubahSamachar