Chitrakoot Treasury Scam: मृत पेंशनरों के नाम पर निकली करोड़ों की रकम, ऑडिट को लेकर भी उठ रहे हैं सवाल

चित्रकूट जिले में कोषागार घोटाले की जांच में लगातार नई परतें खुल रही हैं। जांच में अब यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि कई मृत पेंशनरों के नाम पर भी सरकारी धन का भुगतान किया गया। अब यह मामला केवल घोटाले तक सीमित नहीं रहा बल्कि, इसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। अब तक की जांच में करीब 43 करोड़ 13 लाख रुपये के गबन की पुष्टि हो चुकी है। यह राशि 93 खातों के माध्यम से जारी की गई, इनमें से भी सिर्फ तीन खातों से ही लगभग 10 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज है। इस प्रकरण में चार कोषागार कर्मियों सहित 97 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 06:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chitrakoot Treasury Scam: मृत पेंशनरों के नाम पर निकली करोड़ों की रकम, ऑडिट को लेकर भी उठ रहे हैं सवाल #CityStates #Kanpur #Chitrakoot #UttarPradesh #ChitrakootNews #ChitrakootCrimeNews #ChitrakootTreasury #SubahSamachar