Kullu News: कुल्लू में छोटी होली आज, रंगों से सज गए हाट बाजार
कुल्लू। जिला कुल्लू में बुधवार को छोटी होली मनाई जाएगी जिसके चलते यहां तमाम हाट बाजार सज गए हैं। खासकर तरह-तरह के रंगों की दुकानें पूरी तरह से सज गई हैं। जिला में 12 और 13 मार्च दो दिनों तक होली मनाई जाएगी, जबकि देशभर में 14 मार्च को होली उत्सव मनाया जाएगा। कुल्लू में एक दिन पूर्व ही होली उत्सव संपन्न हो जाएगा। 12 मार्च यानि बुधवार को जिला में सुबह से छोटी होली और वीरवार को बड़ी होली मनाई जाएगी। ऐसे में बुधवार सुबह से ही लोग अपनी-अपनी टोलियों में शहर में घूमेंगे और एक दूसरे पर रंगों की बरसात करेंगे। जबकि कई टोली ढोल और ढोलक की थाप पर भी शहर में टोलियों में घर और गली गली जाकर एक दूसरे को रंग लगाकर मुबारकबाद देंगे। कुल्लू में बैरागी समुदाय की होली विशेष मानी जाती है। हालांकि परंपरानुसार यहां होली उत्सव का आगाज 40 दिन पहले से ही माना जाता है, लेकिन होली के ठीक आठ दिन पहले से होलाष्टक शुरू होते हैं। इसमें हर दिन बैरागी समुदाय के लोग भगवान रघुनाथ के साथ होली मनाने की परंपरा निभाते हैं। इस दौरान भगवान रघुनाथ के चरणों में हर रोज गुलाल चढ़ाया जाता है। इसमें बैरागी समुदाय की भूमिका अहम रहती है। इसके साथ ही बैरागी सामुदाय के लोग शहर में ब्रज के गीत गाते हुए टोलियों में एक दूसरे के घर जाकर होली मनाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 19:48 IST
Kullu News: कुल्लू में छोटी होली आज, रंगों से सज गए हाट बाजार #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar