Chris Hemsworth- Elsa Pataky: थॉर को कैसे हुई थी मोहब्बत? जानें कैसे करीब आए एल्सा पाटकी और क्रिस हेम्सवर्थ
दुनिया भर मेंथॉर के रूप में मशहूर मार्वल फ्रेंचाइजी हेम्सवर्थ विदेश ही नहीं, बल्कि भारत में भी अपने इस सुपरहीरो किरदार की वजह से काफी ज्यादा चर्चित हैं।वहीं, उनकी पत्नी एल्सा पाटकी स्पेनिश मॉडल, अभिनेत्री और फिल्म निर्माता हैं। अभिनेत्री एल्सा को फास्ट एंड फ्यूरियस 6 में ऐलेना नेव्स की भूमिका के लिए भीजाना जाता है।हॉलीवुड के मशहूर कपल क्रिस हेम्सवर्थ और एल्सा पाटकी आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 16:21 IST
Chris Hemsworth- Elsa Pataky: थॉर को कैसे हुई थी मोहब्बत? जानें कैसे करीब आए एल्सा पाटकी और क्रिस हेम्सवर्थ #Bollywood #ChrisHemsworth #ElsaPataky #SubahSamachar