Deoria News: कैंडल जलाकर की यीशु की आराधना

कैंडल जलाकर की यीशु की आराधनागिरजा घरों में उमड़े साधक, परिसर में रहा मेले जैसा माहौलझांकियों के पास सेल्फी लेने वालों की लगी रही भीड़ संवाद न्यूज एजेंसीदेवरिया। प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशियां रविवार को जनपद में धूमधाम से मनाई गईं। शहर के दोनो चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन वहां के पुरोहितों की देखरेख में हुआ। इसमें बड़ी संख्या में मसीही साधकों ने भाग लिया। लोगों ने चर्च के पास सजीं झांकियों के पास कैंडल जलाकर आराधना की। जलकल रोड स्थित मसीही कलीसिया चर्च में सबसे अधिक साधक जुटे। सुबह में 10 बजे विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। पास्टर रूदल डेनियल के नेतृत्व में क्वायर टीम में शामिल सिस्टर शशि, निक्की, एंजल, अर्चना, आराधना, नमिता अल्फ्रेड, विनीत ने जन्म उत्सव गीत मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा, शोर दुनिया में आज ये हो गया, आज पैदा मसीह हो गया गाया। पास्टर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु यीशु मसीह हम सभी के जीवन में आशा लेकर आए, ताकि हम सुखी होकर जीवन व्यतीत कर सकें। उनका एक ही मकसद है कि हर कोई एक-दूसरे से प्रेम करता रहे। उधर, महुआबारी रोड स्थित संत पुष्पा चर्च में सुबह आठ बजे प्रार्थना सभा हुई। फादर बेन्नी ने बाइबिल का पाठ कर यीशु के जन्म के बारे में बताया। उन्होंने देसही देवरिया के सहवा स्थित चर्च में भी प्रार्थना कराई। इस दौरान चर्च परिसर में मेला भी लगा रहा। उत्साह और उमंग से भरे युवा नए कपड़े एवं सज धज कर गिरजाघरों में आराधना करने पहुंचे। आराधना के बाद सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दी। युवतियों ने गुलाब देकर इस पर्व की खुशी मनाई। चरनी व अन्य झांकियों के साथ खूब सेल्फी ली गई। चर्च के बाहर गुलाब, गुब्बारे, चाट, केक की दुकानें सजीं रहीं। मसीही घरों में पूरे दिन मेहमानों का आवभगत केक और काफी के साथ किया गया और अन्य स्वादिष्ट भोजन भी खिलाए गए।फोटोपादरी ने प्रभु यीशु का दिया संदेशबरहज। नगर के रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित मिशन स्कूल में रविवार को सुबह 10 बजे मसीही कलीसिया चर्च में लोगों ने मुल्क की सलामती के लिए प्रार्थना की। पादरी डॉ. आशुतोष ने सभी को प्रभु यीशु का संदेश सुनाया। क्रिसमस पर स्कूल परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। चर्च और परिसर को गुब्बारों आदि से खासतौर से सजाया गया था। सेंटा क्लॉज के वेश में घूम रहे व्यक्ति ने बच्चों में उपहार वितरित किया। लोगों ने फोटो सेशन कराया। वहीं, युवतियों ने भी जगह-जगह सेल्फी ली। पादरी ने कहा कि प्रार्थना के दौरान प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री को अच्छे कार्य करने के साथ देश की सुख-शांति और समृद्धि के लिए कामना की गई। पर्व पर नगर-क्षेत्र के अलावा भलुअनी, भागलपुर, सोनाड़ी, गड़ेर, करुअना, कपरवार, पैना, मगहरा आदि क्षेत्रों में लोगों ने एक-दूसरे को बड़े दिन की बधाई दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य एस यशाया, असित यशाया, अश्रिता, डॉ. डेजी, पास्टर ई चेरियन, इस्टेनीलीन चेरियन, सोनम आदि मौजूद रहीं।फोटो समाचारक्रिसमस पर चर्च में की गई प्रार्थनाभागलपुर। भागलपुर में रविवार को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मिशन स्कूल स्थित चर्च में सभा का आयोजन किया गया। बड़ा दिन पर आकर्षक क्रिसमस ट्री सजाकर लोगों में उपहार बांटा गया। चर्च में सुबह 10 बजे प्रभु यीशु में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। फादर अनूप एस मोरार ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया और प्रभु यीशु के भजन गाए। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह पापियों को पाप से उबारने के लिए दुनिया में आए, हम प्रभु के शुक्रगुजार हैं कि वह हमारी सभी समस्याओं का उद्धार कर रहे हैं। वह विश्व का कल्याण करेंगे। चर्च में आए श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर बधाई दी। इस दौरान निहारिका मोरार अभिषेक मोरार, आयोजक मोरार, अमन मोरार, सैमुअल आदि ईसाई समुदाय के लोग मौजूद रहे। संवादक्रिसम डे पर हुए मनमोहक कार्यक्रमसोनूघाट। नेशनल पब्लिक स्कूल सोंदा और चांदपार भटनी देवरिया में बच्चों ने क्रिसमस डे के अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मनमोहक झांकियां बनाकर क्रिसमस ट्री को सुंदर तरीके से सजाया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या मृदुला सिंह बघेल ने प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन के बारे में बताया। निदेशक राजीव शंकर मिश्र और प्रबंध निदेशक संजय शंकर मिश्र ने बच्चों को ईसा मसीह के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। विद्यालय के शिक्षक मनीष मणि ने सांता क्लॉज के रूप में बच्चों को उपहार दिए। इस अवसर पर बीडी मिश्र, विपिनचन्द्र गुप्ता, संजीव तिवारी, जनार्दन तिवारी, सौरभ शाही, संजीव मिश्रा, अमित विश्वकर्मा, विकास कुशवाहा, सौरभ शंकर मिश्रा, वर्तिका शुक्ला, मुकेश दुबे, अंबिकादत्त पांडेय आदि मौजूद रहे। संवादफोटो समाचार विद्यार्थियों ने निकाली रैलीभाटपार रानी। सेंट जेवियर स्कूल भाटपार रानी द्वारा रविवार को क्रिसमस के अवसर पर नगर में रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ निदेशक रितेश चंद्रा एवं प्रशासनिक शिक्षिका सीना चंद्रा द्वारा फीता काटकर किया गया। रैली के पूर्व सेंटा क्लॉज की ओर से बच्चों को उपहार उपहार और जरूरतमंदों को 250 लोगों को शॉल दी गई। रैली सेंट जेवियर स्कूल प्रांगण से होते हुए तहसील भाटपार रानी तक आयोजित की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य राकेश मिश्रा, ममता गुरु, ऋषि गुरु, वेद प्रकाश चतुर्वेदी, आरिफ खान और विद्यार्थी उपस्थित रहे। संवादफोटो समाचारमसीही कलीसिया चर्च में आयोजित हुई प्रार्थना सभारुद्रपुर। नगर के मिशन स्कूल स्थित मसीही कलीसिया चर्च में रविवार को बड़ा दिन धूमधाम से मनाया गया। प्रभु यीशु के जन्मदिन पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। चर्च के अंदर क्रिसमस ट्री सजाया गया।विशेष प्रार्थना सभा में प्रभु का भजन प्रस्तुत किया गया। चर्च के पादरी देव जार्ज ने कहा कि परमेश्वर का भय मानना बुद्धि का आरंभ है। बाइबिल जैसे पवित्र ग्रंथ में इस बात का प्रमुखता से उल्लेख किया गया है। संसार में प्रभु ने पापियों को भवसागर पार कराने के लिए जन्म लिया। आज का दिन दुनिया में शांति के दूत के आने का दिन है। प्रार्थना सभा में मिशन के प्रधानाचार्य टी पौल, सावंत पौल, डी पौल, के जार्ज आदि प्रभु यीशु के अनुयायी मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: कैंडल जलाकर की यीशु की आराधना #ChristmasCelebrated00 #SubahSamachar