Baghpat News: धूमधाम से मनाया क्रिसमस, चर्च में हुई विशेष प्रार्थना
बड़ौत/खेकड़ा। नगर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया। गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना हुई। रविवार को चर्च में बड़ी तादात में लोग एकत्र हुए। केक काटकर प्रभु यीशु को याद किया और क्रिसमस की बधाइयां दीं। गिरिजाघर व अन्य स्थानों पर प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाती झांकियां भी सजाई गई थीं। रंगबिरंगे कपड़ों में लोगों ने प्रभु क्रिसमस का जश्न मनाया। कोताना रोड स्थित सेंट थॉमस चर्च व घासमंडी के बेपटिस्ट चर्च में समाज के सैकड़ों लोग प्रार्थना सभा में शामिल हुए। चर्च में क्रिसमस का जश्न मनाने के व्यापक तैयारी की गई थी। रंग बिरंगी रोशनी, झंडे, चरनी और क्रिसमस ट्री को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। चर्च में कैरोल गीत गूंजे। प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर बच्चों व युवतियों ने कैंडल जलाई। वहीं सेंट फ्रांसिस, क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में भी क्रिसमस-डे पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। स्कूलों में सजे क्रिसमस ट्री और सेंटा क्लॉज के वेश में बच्चों ने सभी का मन मोहा। कोताना रोड स्थित सैट थामर्स चर्च के पादरी कैलेमेंट जेरी पोल ने बताया कि क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया।उधर, खेकड़ा के मोहल्ला विजयनगर स्थित सीएनआई में प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पास्टर प्रेम दयाल ने प्रभु यीशु के जीवन पर प्रकाश डाला। सभी ने विशेष प्रार्थना कर देश में अमन, शांति की प्रार्थना की। मौके पर कार्यकारिणी समिति के कर्नल सिंह, सतपाल सिंह, जगमोहन, अमित कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार, संजय कुमार, विरेंद्र सिंह, बबलू, बिजेंद्र पीटर, शिवकुमार, सुदेश कुमार मौजूद रहे। कोताना रोड स्थित सेंट थॉमस चर्च में क्रिसमस पर्व पर प्रार्थना सभा में शामिल महिलाएं व अन्य- फोटो : BARAUT
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:45 IST
Baghpat News: धूमधाम से मनाया क्रिसमस, चर्च में हुई विशेष प्रार्थना #ChristmasCelebratedWithGreatPomp #SpecialPrayerHeldInTheChurch #SubahSamachar