Ghazipur News: उमंग और उत्साह के साथ मना क्रिसमस-डे

गाजीपुर। जिले में क्रिसमस रविवार को उमंग और उत्साह संग मनाया गया। चर्चों में विशेष प्रार्थना आयोजित की गईं और मसीही गीत से प्रभु आगमन पर खुशी का इजहार किया गया। लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। नगर के सिंचाई विभाग चौराहा स्थित लूर्द माता चर्च और तुलसीसागर स्थित पुराने चर्च में सजी झांकियों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। क्रिसमस पर सुबह तुलसीसागर स्थित पुराने चर्च और सिंचाई विभाग चौराहा स्थित लूर्द माता चर्च सहित ग्रामीण क्षेत्रों के चर्चों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना के बाद समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर पर्व की बधाई दी। चर्च में प्रभु यीशु से संबंधित झांकियां सजाई गई थी। इन झांकियों में प्रभु यीशु द्वारा लोगों को उपदेश देने के साथ ही उनके जीवन से संबंधित कई झांकियां थी। यहां लोग सेल्फी लेने में जुटे रहे। भीड़ को देखते हुए व्यवस्था में लगे लोगों द्वारा एक गेट से प्रवेश और दूसरे गेट से निकासी की व्यवस्था की गई थी। सुबह दस बजे के बाद झांकियों को देखने के लिए लोगों के आने का जो क्रम शुरु हुआ, वह शाम तक जारी रहा। पूरे दिन मसीही समुदाय में एक-दूसरे के घरों पर जाकर पर्व की बधाई देने और केक खाने खिलाने का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने केक के साथ ही लजीज व्यंजनों का स्वाद भी लिया। लूर्द माता चर्च के बाहर चाट-चाउमीन, बर्गर, केक-पेस्ट्री, क्रीमरोल, समोसा सहित खानपान की अन्य सामग्रियों के साथ ही श्रृंगार, खिलौना, झूला आदि की दुकानें लगाई गई थी। लोगों ने इन दुकानों पर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाने के साथ ही अन्य सामानों खासकर बच्चों के लिए खिलौना आदि मरदह : एमआरडी पब्लिक स्कूल सेवठा में क्रिसमस पर क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ विद्यालय के निदेशक श्रीनाथ यादव ने किया। सेंटा क्लाज ने अभिभावकों एवं बच्चों को चॉकलेट एवं टॉफी बांटी। छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सनोवर फिरदौस, आशुतोष पांडेय, मिथिलेश तिवारी, आयुषी दुबे, अर्शी खानम आदि मौजूद रहे। संरक्षक अजीत यादव ने आभार जताया। मौधा : सैदपुर के डहरा कला के शैक्षिक संस्थान जीबी इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को तुलसी पूजा के बाद क्रिसमस डे का आयोजन किया गया। शुभारंभ स्कूल की निदेशिका प्रियंका बरनवाल ने तुलसी माता के पौधे पर घी का दीप जला कर किया। इसके बाद सेंटा क्लाज, क्रिसमस ट्री हट और नन्हें मुन्ने बच्चों का सेंटा क्लाज की वेशभूषा आकर्षण का केंद्र बना रहा। ईसा मसीह के जीवन से संबंधित आकर्षक लघु नाटिका की प्रस्तुति के साथ शांति और खुशहाली का संदेश भी दिया बया। इस दौरान नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, समूह गायन, चॉकलेट रेस, फ्राग जंप, म्यूजिकल चेयर, कविता पाठ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। मुख्य अतिथि स्कूल के डायरेक्टर सौम्य प्रकाश बरनवाल ने छात्रों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य डा एके बरतरिया आदि मौजूद रहे। क्रिसमस पर्व पर हार्टमनपुर मिशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं। संवाद- फोटो : GHAZIPUR क्रिसमस पर्व पर नगर के तुलसी सागर स्थित लूर्द माता चर्च पर सेल्फी लेती युवतियां। संवाद- फोटो : GHAZIPUR क्रिसमस पर्व पर सजा तुलसी सागर स्थित लूर्द माता चर्च। संवाद- फोटो : GHAZIPUR

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: उमंग और उत्साह के साथ मना क्रिसमस-डे #GhazipurNews #ChristmasDayCelebratedWithZealAndEnthusiasm #SubahSamachar