Rajasthan: ऑनलाइन गैंबलिंग करने वाले गैंग का खुलासा, 25 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, ऐसे बिछाते थे ठगी का जाल
राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने रविवार रात ऑनलाइन गैंबलिंग से ठगी करने वाले 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लैपटॉप, 52 मोबाइल, 3 रजिस्टर, 12 पासबुक और 44 चेक बुक बरामद की हैं। पकड़े गए ज्यादातर आरोपी छत्तीसगढ़ और हरियाणा के रहने वाले हैं। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को थाना अधिकारी सरदारशहर सतपाल विश्नोई और डीएसटी प्रभारी गिरधारी सिंह के नेतृत्व में टीम ने थाना इलाके में मौजूद एक मकान में छापा मारा। इस दौरान ऑनलाइन गैंबलिंग कर लोगों को ठग रहे 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह ठगी की वारदात को अंजाम देता है। वे लैपटॉप और मोबाइलों के जरिए फेयरप्ले गेम का झांसा देकर टारगेट को गेम से बाहर करते और फिर बताए गए खातों में रुपये ट्रांसफर कराते थे। इन्हें किया गिरफ्तार आशु राव (19), पुरूषोतम गोड़ (25), उदय कुमार (19), राजकुमार देवागंज (24), राकेश कुमार लोधी (25), कमल साहू (19), रवि तेली (24), गुलजीत सिंह (24), राहूल कौशिक (20), गोपी लोधी (21), नारद लोधी (19), आदित्य गोड़ (23) , गंगाधर गडरिया (20), अमर ठाकूर निवासी छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया है। वहीं, हरियाणा के रहने वाले विनोद प्रजापत, रवि मेघवाल (22), पवन नाई (18), मुकेश सिंह मेघवाल (19), अजय सिंह धाणक (22), साहिल जाट, ललित जाट (20), अनिल जाट (21), विक्रम कुमार सिंह (23) को पकड़ा गया है। आरोपी अजीत कुमार यादव (20) बिहार और कुलदीप शेखावत (22) राजस्थान के बीकानेर जिले का रहने वाला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 21:55 IST
Rajasthan: ऑनलाइन गैंबलिंग करने वाले गैंग का खुलासा, 25 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, ऐसे बिछाते थे ठगी का जाल #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindi #SubahSamachar