Chamba News: चुवाड़ी कॉलेज में कॅरिअर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट पर करवाया लेक्चर

संवाद न्यूज एजेंसीचुवाड़ी (चंबा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में कॅरिअर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से एक लेक्चर का आयोजन करवाया गया। लेक्चर में मुख्य प्रवक्ता डॉ. रीना ने छात्रों को बैंकिंग सेक्टर में कॅरिअर के बारे में अवगत कराया। डॉ. रीना ने विद्यार्थियों को जानकारी दी कि बैंकों में क्या-क्या एग्जाम का पैटर्न रहता है और कौन-कौन सी एजेंसियां बैंकों में एग्जाम कंडक्ट करवाती हैं। इसके साथ डॉक्टर रीना ने मुख्य रूप से उन्हें सिलेबस के बारे में जानकारी दी। बताया कि विद्यार्थी बैंकों में बैंकिंग सेवा में अपना कॅरिअर बना सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को जानकारी दी कि स्टडी मेटेरियल है वह उन्हें कहां-कहां से उपलब्ध हो सकता है। कार्यक्रम में काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के कन्वीनर प्रोफेसर सिद्धार्थ शर्मा प्रोफेसर धीमान और डॉ. पितांबर दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 16:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: चुवाड़ी कॉलेज में कॅरिअर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट पर करवाया लेक्चर #ChuwadiCollegeOrganisedALectureOnCareerCounsellingAndPlacement. #SubahSamachar