Gurugram News: सीआईए ने तस्कर दबोचा, 18 किलो गांजा बरामद
सीआईए ने तस्कर दबोचा, 18 किलो गांजा बरामदसवांद न्यूज एजेंसी।तावड़ू। उपमंडल के अंतर्गत बुराका रेलवे फ्लाईओवर के साथ कच्चे रास्ते से मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक कट्टे में 18 किलो 380 ग्राम गांजे के साथ एक युवक को काबू करने का मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान अकरम निवासी शिकारपुर थाना तावडू जिला नूंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।अपराध जांच शाखा तावडू प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू ने बताया कि सूचना मिली अकरम निवासी शिकारपुर मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से नशीले पदार्थ की आपूर्ति करता है। जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव शिकारपुर से रेलवे लाइन के साथ कच्चे रास्ते से होता हुआ तावडू की ओर नशीला पदार्थ गांजा लेकर जाएगा। पुलिस टीम ने रेलवे फ्लाईओवर के साथ कच्चे रास्ते पर नाकेबंदी मोटरसाइकिल सवार आरोपी को काबू कर लिया। उसके पास प्लास्टिक कट्टे को खोलने पर 18 किलो 380 ग्राम गांजा मिला।सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 00:48 IST
Gurugram News: सीआईए ने तस्कर दबोचा, 18 किलो गांजा बरामद #CIANabsSmuggler #18KgGanjaRecovered #SubahSamachar