CISCE: आईएससी 11-12 के पाठ्यक्रम में बदलाव, सीआईएससीई ने 2026 परीक्षा के लिए प्रमुख विषयों में किया संशोधन
CISCE: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ISC कक्षा 12 के कई प्रमुख विषयों के पाठ्यक्रम में संशोधन किया है। ये बदलाव 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लागू होंगे। संशोधित सिलेबस भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, वाणिज्य, लेखा, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान और कानूनी अध्ययन जैसे विषयों में किए गए हैं। आधिकारिक वेबसाइट cisce.org के 'लाइब्रेरी (प्रकाशन)' अनुभाग में उपलब्ध है। अन्य विषयों के सिलेबस में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आईएससी कक्षा 12 परीक्षा 2026 के लिए विनियमों और पाठ्यक्रमों पर दस्तावेज में कहा गया है, "स्कूलों के प्रमुखों के लिए यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी उम्मीदवार सीआईएससीई की वेबसाइट www.cisce.org से उस परीक्षा वर्ष के विनियमों और पाठ्यक्रम की एक प्रति डाउनलोड करें जिसमें वे उपस्थित हो रहे हैं।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 10:11 IST
CISCE: आईएससी 11-12 के पाठ्यक्रम में बदलाव, सीआईएससीई ने 2026 परीक्षा के लिए प्रमुख विषयों में किया संशोधन #Education #National #Cisce #SubahSamachar