CISF: सीआईएसएफ कर्मियों के 567 बच्चों को 1.25 करोड़ की छात्रवृत्ति, 12वीं में 80 प्रतिशत अंक वाले लाभान्वित

CISF: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने अपने कर्मियों के बच्चों को शिक्षा और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 1.25 करोड़ रुपये से अधिक की महानिदेशक मेरिट छात्रवृत्ति प्रदान की है। इस छात्रवृत्ति योजना का लाभकरीब 567 मेधावी छात्रों को मिलेगा। इस वर्ष सीआईएसएफ ने छात्रवृत्ति के नए मानदंड लागू किए हैं, जिसमें कक्षा 12 वीं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। इससे पहले मात्र 150 छात्रों को ही यह सुविधा दी जाती थी, लेकिन नए नियमों के तहत अब सभी योग्य छात्रों को समान रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा पहली बार खेल में अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी इस छात्रवृत्ति योजना में शामिल किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 08:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National



CISF: सीआईएसएफ कर्मियों के 567 बच्चों को 1.25 करोड़ की छात्रवृत्ति, 12वीं में 80 प्रतिशत अंक वाले लाभान्वित #Education #National #SubahSamachar