वाराणसी में CISF कर्मी का खंगाला घर: 20 लाख की चोरी, पति को देखने सोनभद्र गई थी पत्नी; पड़ोसियों ने दी सूचना

Varanasi Crime News: चोलापुर क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी सीआईएसएफ कांस्टेबल के घर चोर नगदी गहने समेत लाखों रुपये के सामान उठा ले गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पड़ताल कर तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। कार्रवाई की बात कही गई है। भुक्तभोगी साधना पाठक पत्नी राजन, निवासी ग्राम नीदौरा पोस्ट उदयपुर, थाना चोलापुर के अनुसार, उनके पति भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं। वर्तमान में सीआईएसएफ ओबरा (सोनभद्र) में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। हाल ही में पित्त की थैली का ऑपरेशन हुआ था, जिसके कारण वह कुछ दिन पहले अपने पति से मिलने गई थी। बुधवार को पड़ोसियों से सूचना मिली कि हमारे घर का गेट खुला हुआ है। इस पर मैंने गांव में ही कुछ दूरी पर रहने वाले अपने भाई को सूचना दी। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को भी दे दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वाराणसी में CISF कर्मी का खंगाला घर: 20 लाख की चोरी, पति को देखने सोनभद्र गई थी पत्नी; पड़ोसियों ने दी सूचना #CityStates #Varanasi #Cisf #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar