Chhindwara News: सीआईएसएफ जवान ने युवती से की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

छिंदवाड़ा के रावनवाड़ा क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई। यहां WCL (वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) खदान में तैनात एक सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के जवान ने एक 19 वर्षीय युवती के साथ छेड़खानी की। घटना के बाद युवती के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आरोपी जवान को पकड़कर बंधक बना लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। टीआई ईश्वरी पटले के अनुसार पीड़िता अपनी एक सहेली के साथ घर से कुछ दूरी पर खुले स्थान पर शौच के लिए गई थी। इस दौरान वहां मौजूद सीआईएसएफ जवान ने उसे देखकर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ लिया। अचानक हुई इस हरकत से घबराई युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। युवती की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपी जवान को पकड़ लिया। इस दौरान लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने जवान को बंधक बना लिया और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। ये भी पढ़ें-ओरिजिनल फाइल की जांच कर बताएं जिम्मेदारों के नाम, नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में HC के आदेश घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को ग्रामीणों से छुड़ाकर अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए और आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी जवान ने पहले भी इस तरह की हरकतें की हैं या नहीं। ये भी पढ़ें-PWD के जिस EE को ऊर्जा मंत्री ने किया सम्मानित, उसी ने किया 7 करोड़ का घोटाला, FIR के बाद निलंबित ग्रामीणों ने दिखाई एकजुटता घटना के बाद गांव के लोगों ने एकजुट होकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में भय का माहौल पैदा करती हैं और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खदान क्षेत्र में बाहरी लोगों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे महिलाओं को असुरक्षा महसूस होती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग भी की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 28, 2025, 23:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhindwara News: सीआईएसएफ जवान ने युवती से की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा #CityStates #MadhyaPradesh #Chhindwara #ChhindwaraMolestationCase #ChhindwaraRavanwada #CisfJawanMolestation #MolestationOfAGirl #PoliceAction #SubahSamachar